अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी एक बानगी जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां जमीनी विवाद के मामले को लेकर दो गुटों में हुए विवाद पर पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा। इतना ही नहीं थाने में गालीगलौज करते हुए हंगामा किया। पुलिस के साथ भी अभद्रता की। वहीं दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करते हुए थाने में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान आने के बाद शहडोल पुलिस मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

बदमाशों के हौसले बुलंद: कांग्रेस नेता व तेल कारोबारी पर की फायरिंग, विरोध करने पर युवक पर कार चढ़ाने का किया प्रयास

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक जमीनी मामले को लेकर हुए विवाद में एक गुट दूसरे गुट के लोगों को पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मारपीट का जब यह मामला सिंहपुर थाने पहुंचा, हद तो तब हो गई जब दोनों गुटों के लोगों ने थाने में खूब हंगामा मचाया। इतना ही नहीं पुलिस को भी खूब खरी खोटी सुनाते हुए थाने में आपस में गालीगलौज की। लोगों को थाने में ऐसा करने से मना करने की बजाय पुलिस निरीह बनी सब देखती सुनती रही। इस दौरान दोनों घटनाओं में मौजूद कुछ लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा।

बतादें कि, जमीनी मामले में स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने विवादित जमीन में निर्माण न कराने को लेकर हुए तिवारी और पांडेय परिवार के बीच मारपीट विवाद हो गया था। जिसका मामला थाने जा पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांचे जुट गई है।

12 चक्के ट्रक को लगी कबाड़ी की नजरः दिन दहाड़े पार्ट्स को खोलकर करवा दिया गायब, मामला दर्ज

इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि, सिंहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी मामले को लेकर राजनीति दल के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। एक विवादस्पद भूमी में स्थगन के बाबजूद निर्माणकार्य को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिस पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। एक वायरल विडियो में गाली गलौच कर झुमा झपटी के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m