नोएडा. 19 जनवरी 2024 को सेक्टर-104 के मार्केट में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर एयरलाइंस क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के तीसरे शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान शूटर और पुलिस वालों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर दबोच लिया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 कार को मारी ठोकर, 4 की मौत, 7 घायल, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह

बता दें कि सेक्टर-39 पुलिस दादरी रोड के शशि चौक कट पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से आ रहे युवक को रुकने के लिए कहा गया. लेकिन युवक नहीं रुका और गाड़ी भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस को पीछा करता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई. आरोपी की पहचान सिकंदर के रूप में हुई, जो एयरलाइंसकर्मी सूरज मान की हत्या में शामिल था.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ आपको बुला रहा है… संगम नगरी में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक मौजूद है पूरा भारत, आध्यात्म और आस्था का होगा अकल्पनीय अनुभव

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 थाने में एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की हत्या के आरोपी में गिफ्तार किए सिकंदर के खिलाफ पिछले वर्ष जनवरी में मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी ने 19 जनवरी 2024 की दोपहर दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द निवासी सूरजमान की अपने साथी शूटर कुलदीप उर्फ कल्लू और अब्दुल कादिर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पूर्व में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था.