16 जनवरी की तड़के एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हुई घटना को लेकर हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिरकार उस रात क्या हुआ था. वहीं अब हाल ही में मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का खुलासा किया है. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, तभी उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने कहा कि उन्होंने हमलावर पर काबू पा लिया और उसे पकड़ लिया था. इसी बीच हमलावर ने उसकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर चाकू से कई वार किया.

मुंबई पुलिस को दिए बयान में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स इलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां इलियामा फिलिप भी सो रही थीं. वहां उसकी नजर एक अजनबी पर पड़ी. जहाँगीर भी रो रहा था. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा कि जब हमलावर ने उस पर चाकू मारा तो वह बुरी तरह घायल हो गया और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धकेल दिया था.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

फिलिप से 1 करोड़ की मांग

इसके बाद घर के कर्मचारी जेह के साथ भाग गए. इस हमले में फिलिप भी घायल हो गई थीं. 56 वर्षीय फिलिप ने बाद में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बताया कि अभिनेता के आने से पहले उस व्यक्ति ने उनसे 1 करोड़ रुपए की मांग की थी.

सुबह तड़के कराया गया भर्ती

घटना के बाद तड़के सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि चाकू के एक घाव से उनकी रीढ़ की हड्डी सिर्फ 2 मिलीमीटर से छोटी रह गई थी. उनकी गर्दन और हाथ पर लगी चोटों के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई और 21 जनवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई.

चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद

इसके अलावा, आरोपी ने जिस चाकू से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर वार किया था, उसका तीसरा हिस्सा 22 जनवरी को बांद्रा की एक झील से बरामद किया गया था. हमले के बाद अभिनेता के शरीर में फंसे 2.5 इंच लंबे चाकू के पहले हिस्से को आपातकालीन सर्जरी के दौरान निकाल दिया गया था और हथियार का दूसरा हिस्सा बाद में बरामद किया गया था.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सैफ अली खान ने बताया पूरा सच

फिलहाल अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर हैं. घटना के बाद एक ऑटो ड्राइवर उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले गया, जहां उनके दोस्त अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी प्रक्रिया पूरी की है. अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं. 16 जनवरी को सुबह 3:30 बजे उन्हें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के परिवार के सदस्यों का फोन आया और उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है.