Samsung Galaxy S25 Series: साउथ कोरिया की प्रमुख टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी नई और शक्तिशाली स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S25 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25+, और गैलेक्सी S25 शामिल हैं. इनकी कीमत ₹80,999 से शुरू होती है, जो ₹1,65,999 तक जाती है. तीनों स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग अब शुरू हो गई है, और 7 फरवरी से इनकी बिक्री शुरू होगी. इन्हें 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
नाइट फोटोग्राफी और AI फीचर्स
सैमसंग ने 23 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन होजे SAP सेंटर में आयोजित एक इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को पेश किया. इनमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 डिस्प्ले ग्लास और शानदार नाइट फोटोग्राफी के लिए नया AI फीचर नाइटोग्राफी शामिल है. इसके अलावा, इन फोन्स में S24 सीरीज के AI फीचर्स जैसे नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, और सर्कल टू सर्च जैसे एडवांस्ड टूल्स भी दिए गए हैं. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 2032 तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा.
ऑटो ब्लॉकर
गैलेक्सी S25 सीरीज में नया ऑटो ब्लॉकर AI फीचर भी जोड़ा गया है. इस फीचर को ऑन करने पर यदि कोई यूएसबी केबल फोन में लगाई जाती है, तो फोन केवल चार्ज होगा, और डेटा ट्रांसफर नहीं हो सकेगा. इसके अलावा, यह फीचर केवल गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स को ही अनुमति देगा, जबकि थर्ड-पार्टी ऐप्स को डाउनलोड या अपडेट करने से रोकता है. अगर कोई हैकर टेक्स्ट मैसेज या लिंक भेजता है, तो यह फीचर उन्हें पहचानकर ब्लॉक कर देगा, जिससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा.
AI फीचर्स
गैलेक्सी S25 सीरीज में AI सिलेक्ट टूल मिलेगा, जो स्क्रीन पर होने वाली एक्टिविटी के आधार पर जरूरी AI फीचर्स की सलाह देगा. उदाहरण के तौर पर, यह समरी बनाने, स्पेल चेक करने और टेक्स्ट टोन को एडजस्ट करने में मदद करेगा. इसके अलावा, यह सीरीज AI-आधारित फोटो असिस्ट टूल भी प्रदान करती है, जिससे आप फोटो में किसी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव कर सकते हैं, और फोटो की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्राप्त कर सकते हैं.
सर्कल टू सर्च फीचर, जो S24 सीरीज में था, अब S25 स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा. यह फीचर आपको किसी भी इमेज या वीडियो पर बने सर्कल के जरिए उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर देगा. इसके अलावा, नोट असिस्ट फीचर के जरिए आप रफ नोट्स को आसानी से पढ़ने और समझने के लिए उन्हें बेहतर तरीके से संरचित कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications:
Samsung Galaxy S25 Plus Specifications:
Samsung Galaxy S25 Specifications:
चैट असिस्ट और रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर्स भी स्मार्टफोन में दिए गए हैं, जिससे आप चैटिंग के दौरान टेक्स्ट को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं और 30 भाषाओं में कॉल ट्रांसलेशन का अनुभव ले सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें