महाकुंभ: मेले में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए कहां पार्क कर सकेंगे वाहन

हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. लोग अपने साधन से अपनी सुविधा के अनुसार मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं.

ऐसे में यातायात पुलिस ने मेले में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

रोक लगाने के पीछे की वजह गणतंत्र दिवस की छुट्टी को बताया गया है.

वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा.

मिर्जापुर मार्ग से आने वाले लोगों को देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति है.

वहीं रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे.