लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्प ग्राम में किया जाएगा. इस दौरान महाकुंभ के सेक्टर-7 में भी विशेष आयोजन होंगे. प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे तो जरा रुकिए… मेले में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए कहां पार्क कर सकेंगे वाहन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली निवासियों की निरंतर प्रगति और सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं.
इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 कार को मारी ठोकर, 4 की मौत, 7 घायल, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के पुनीत अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को विनम्र शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई. मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज मैं लखनऊ में इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर इस अद्वितीय प्रदेश की ऊर्जा, जीवंतता और गौरवशाली परंपराओं का साक्षी बनूंगा. उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विविधता, समृद्ध इतिहास और सतत प्रगति के लिए एक प्रेरणास्रोत है. इस प्रदेश की उपलब्धियों ने भारत के विकास में अनेक क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दिया है. मेरी यही शुभेच्छा है कि ‘उत्तर प्रदेश’ अपनी असीम संभावनाओं और समृद्ध ‘उद्यम प्रदेश’ की भावना को समेटे ‘उत्तम प्रदेश’ के रूप में प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे.
इसे भी पढ़ें- एयरलाइंस क्रू मेंबर हत्याकांडः सूरज मान को गोली मारने वाले शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, खाकी ने बदमाश को दबोचा
वहीं सीएम योगी ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, रघुकुलनंदन’ प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है. आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने हेतु संकल्पित हों.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें