बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. उनके पिता नौरंग यादव (Naurang Yadav) का निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. वहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली है. पिता की हालत की जानकारी मिलते ही राजपाल यादव (Rajpal Yadav) थाईलैंड से 23 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए.

इस दुखद खबर के बाद राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के घर के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. बताया जा रहा है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार एक्टर के घर के पास ही किया जाएगा.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

कुछ समय पहले मिली थी धमकी

बता दें कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) हाल ही में धमकी मिलने के बाद से सुर्खियों में बने हुए थे. बुधवार को ‘बेबी बॉन’ एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) समेत इंडस्ट्री के तीन और स्टार्स कपिल शर्मा (Kapil Sharma), सुंगधा मिश्रा (Sungadha Mishra) और रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दिया है. खबर है कि इन सभी स्टार्स को पाकिस्तान से एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

जांच कर रही मुंबई पुलिस

जान से मारने की धमकी मिलने वाली घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम को इस बारे में सूचना दे दी है. इसके बाद उन्होंने किसी से इस घटना के बारे में बात नहीं की. राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कहा कि ये उनका काम नहीं है कि इस बारे में कुछ कहें, क्योंकि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वे एक अभिनेता हैं और अपना काम सिर्फ एक्टिंग करना है और सभी का मनोरंजन करना.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने 26 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत किया था. राजपाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी राधा यादव और दो बेटियां हैं. उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है.