Sanjay Raut On Maharashtra New Deputy Cm: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मचा दी है। संजय राउत ने महाराष्ट्र को एक और नया डिप्टी सीएम मिलने का दावा किया है। उद्धव ठाकरे के सांसद ने दावा किया कि महाराष्ट्र में अब दो नहीं तीन उप मुख्यमंत्री होंगे। नया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से होगा।

पत्नी का मर्डर कर शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर कुकर में क्यों उबाला? आरोपी पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा

संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लाचार और डरपोक लोग हैं। ये ईडी-सीबीआई के डर से भाग गए थे। मोदी-शाह इनको भी नहीं छोड़ेंगे। जल्द ही महाराष्ट्र को नया डिप्टी सीएम मिलने वाला है और वह शिंदे की पार्टी से ही होगा। बस देखते रहिए क्या होता है।

पापा विधायक हैं हमारे… AAP MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाई पिता के विधायकी की धौंस, पुलिस से की बदतमीजी, कहा- ऐसे कैसे काटोगे चालान…

दरअसल 23 जनवरी (गुरुवार) को एकनाथ शिंदे की रैली में सोनू निगम का शो था। इसके बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भाषण दिया था। शिंदे ने उद्धव ठाकरे की ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे की बाजुओं में दम नहीं है, वह अकेले चुनाव कैसे लड़ेंगे।

‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये….,’ माता वैष्णो देवी की भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, भजन गाकर सबको चौंकाया

उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव गुट के सांसद संजय राउत बोले, “कौन एकनाथ शिंदे? और एकनाथ शिंदे का शिवसेना से क्या संबंध है? कल सोनू निगम का एक ऑर्केस्ट्रा था। सोनू निगम को पैसा देकर एक लाइव शो किया गया था, जिसमें बहुत से लोग आए थे। उसी में कुछ लोगों ने भाषण दे दिया।

‘पुष्पा’ स्टाइल में कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे थे 4.5 करोड़ रुपये का लाल चंदन, पुलिस भी बन गई ‘शेखावत’, कर दिया कमाल

‘उद्धव सेना पूरी ताकत से खड़ी है’- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, “आप अपनी ताकत संभालिए। आपका कंट्रोल तो दिल्ली के पास है। वह कभी भी कंट्रोल खींच लेंगे और आप पावरलेस हो जाएंगे। हम अपने पैरों पर मजबूती से खड़े हैं. सत्ता आती है और चली जाती है, हम सत्ता के लिए पैदा नहीं हुए हैं। हमारा संगठन है, महाराष्ट्र भी हमारा है और देश भी हमारा है। आप जैसे लाचार और बेईमान लोग आते हैं और चले जाते हैं। इतिहास में ऐसे लोगों का कोई वजूद नहीं रहता।

5 वर्षीय बेटे के सामने कैंची से पत्नी का गला काटा, फिर वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में शेयर कर दिया, पढ़े दिल को दहला और बदन को झनझना कर रख देने वाली खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m