Punjab Police engaged in Arvind Kejriwal Security Removed: दिल्ली के पूर्व सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस को हटा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें केंद्र की तरह से Z प्लस सिक्योरिटी मिली है। वहीं सीएम आतिशी ने इस पर निशाना साधते हुए जिंदगी से खेलने को आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए है।

दिल्ली पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस को हटा दिया है। दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि केजरीवाल को केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है। उनके साथ 24 घंटे सुरक्षा दस्ता साथ रहता है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा में तैनात है। आगे बताया कि दिल्ली चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के 500 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। 7 से 22 जनवरी के बीच 18 हजार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: हरि नगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, AAP संयोजक बोले- अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को BJP की निजी आर्मी बना दिया है

इधर, पंजाब पुलिस का भी बयान सामने आया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिक्योरिटी थ्रेट्स है। हमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों के बारे में रिपोर्ट मिलती रहती हैं और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं। भारत के चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद, हमने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए तैनात पंजाब पुलिस के कर्मियों को वापस ले लिया है।

CM आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसकी निंदा की और केजरीवाल की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- शर्मनाक! अमित शाह जी के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने आज जबरन अरविंद केजरीवाल जी की पंजाब पुलिस सुरक्षा हटवा दी। और उसी दिन हरिनगर में भाजपा के गुंडों ने केजरीवाल जी पर हमला कर दिया। क्या मोदी-शाह केजरीवाल जी की जान से खिलवाड़ करना चाहते हैं? चुनाव आयोग कब तक मूकदर्शक बना रहेगा? एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता पर बार-बार हो रहे हमले पर चुप्पी क्यों?

ये भी पढ़ें: पंजाब की गाड़ी ने दिल्ली में कराया राजनीतिक बवाल: BJP ने 100 करोड़ मानहानि का किया केस, केजरीवाल-भगवंत मान को माफी मांगने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

केजरीवाल ने किया था ये दावा

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि विपक्षी प्रत्याशी के कुछ लोग हरिनगर में उनकी जनसभा में घुस आए और उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाया था। साथ ही चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे। केजरीवाल ने कहा था कि इलेक्शन कमीशन कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है। वहीं बीजेपी नेता व दिल्ली नई विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हरि नगर में केजरीवाल की कार पर हुए कथित हमले के आरोप को नाटक करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- अरविंद केजरीवाल, जल्द ही ‘हमला हुआ’ ड्रामा लेकर आएंगे, फिर पोस्टर छपेंगे- ‘मुझे क्यों मारा?’। चुनाव नजदीक हैं, भाई साहब स्क्रिप्ट लिख रहे हैं!’