रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई. वहीं घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘सपा माफिया और डकैतों को देती थी बड़ा पद, अब हम उन्हें जहन्नुम भेज रहे,’ मिल्कीपुर के चुनावी रण में गरजे CM योगी

बता दें कि पूरी घटना लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर बाबा ढाबा के पास उस वक्त घटी जब सिपाही लक्ष्मण यादव अपने साथी रोशन सिंह के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान करके अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई.

इसे भी पढ़ें- ‘आज कल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर’… 2 महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सिपाही लक्ष्मण यादव को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल रोशन का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, सिपाही लक्ष्मण यादव बरेली के रहने वाले थे और शाहजहांपुर में ड्यूटी पर तैनात थे.