रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मार्च को कबीरधाम और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से दोपहर 12.10 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर 12.40 बजे कबीरधाम जिले के ग्राम डोंगरिया पहुंचेंगे और वहां किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 2.10 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित ठकुराईन टोलाघाट पहुंचेंगे और महाशिवरात्रि मेला मिलन समारोह में शामिल होंगे. वे अपरान्ह 3.40 बजे पाटन विकासखण्ड के ग्राम कौही और शाम पांच बजे आमालोरी में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6.30 बजे पदुमनगर भिलाई-3 आएंगे और वहां के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व में शामिल होंगे. वे भिलाई-3 स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.