इटावा. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इटावा पुलिस ने डिजिटल कंटेनर का लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी किए जाने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये के मोबाइल बरामद किए हैं.

इटावा पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले डिजिटल कंटेनर का लॉक तोड़कर उसके अंदर से मोबाइल चोरी करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में वादी दुर्गेश मिश्रा की ओर से थाना इकदिल पर 10 जनवरी को एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें बताया गया था कि वह फर्म मेडालियन ट्रान्सलीन एलएलपी में ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. 29 दिसंबर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था. वाहन में कुल 21 करोड़ रुपये का माल था. 31 दिसंबर को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुंचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रुपये का माल कम पाया गया.

इसे भी पढ़ें : ये आदमी है या हैवान! पत्नी के होठों को दांत से काट खाया पति, जोर से चीख पड़ी महिला, फिर…

आरोपियों की धर पकड़

इस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों ने जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की थी. मामले की जांच के लिए एसएसपी ने टीम गठित की. जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 90 घंटे बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से कंटेनर से निकाले गए 202 मोबाइल फोन को बरामद किया गया था.

1 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत

वहीं पुलिस ने 18 जनवरी को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. ये मोबाइल कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर बाहर निकले गए थे. बरामद किए गए सभी मोबाइल की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई थी. सामान बरामद होने के बाद शिकायतकर्ता ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.