CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर हैं, जिसके तहत वे विभिन्न जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा और कई लाभकारी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. इस बीच कैबिनेट विभाग की ओर से अब उनकी प्रगति यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 1 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगी.

भागलपुर से होगी चौथे चरण की शुरुआत

कैबिनेट विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीएम नीतीश एक फरवरी के चौथे चरण की प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. चौथे चरण के पहले दिन 1 फरवरी को सीएम भागलपुर जाएंगे, जहां वह जिले के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद सीएम 2 फरवरी को बांका जाएंगे और 3 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ जिले को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

8 फरवरी को लखीसराय में रहेंगे सीएम

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 फरवरी को लखीसराय और शेखपुरा में प्रगति यात्रा पर रहेंगे. वहीं, 10 फरवरी को जमुई में सीएम की प्रगति यात्रा होगी, जबकि 11 फरवरी को सीएम नीतीश नवादा जाएंगे. इस दौरान सीएम अन्य जिलों की तरह ही यहां पर भी चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर के सपने को किया चकनाचूर’, जदयू नेता खालिद अनवर ने राजद परिवार पर लगाया ये बड़ा आरोप…