दिल्ली. कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने के दौरान भी अपनी गरीबी का उदाहरण पेश कर दिया है। दरअसल, पाक ने पायलट अभिनंदन को रिहा जरूर कर दिया लेकिन उसने अभिनंदन का पूरा सामान वापस नहीं किया।

कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने दबाव के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को रिहा जरूर कर दिया, लेकिन उसने उनके पूरे सामान वापस नहीं किए। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन की घड़ी, मोजे और चश्मे तो लौटा दिया, लेकिन उनकी पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट को वापस नहीं किया।

अभिनंदन जब पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में उतरे, तो स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया था। इस दौरान अभिनंदन ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी। उनके पास पिस्टल थी और वो वायुसेना की यूनिफॉर्म में थे। इसके अलावा उनके पास अहम दस्तावेज भी थे, लेकिन उन्होंने दुश्मन के इलाके में पहुंचने पर उन्हें नष्ट कर दिया था।