रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे. सीएम साय आज दोपहर एक बजे रायपुर हेलीपैड से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे, जहां वंदे मातरम कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मां महामाया मंदिर जाएंगे. मां महामाया के दर्शन-पूजा करेंगे. सीएम साय रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे.

सीएम साय 26 जनवरी को सुबह 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. समारोह के बाद 12:40 को अंबिकापुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 05:15 बजे राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की शाम 6 बजे प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बड़ी बैठक होगी. बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. अलग-अलग निकायों से आए दावेदारों के नाम पर भी मंथन होगा. 26 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा. आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में भी 11 बजे से कार्यक्रम होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 10% से अधिक मतदान वृद्धि के लिए दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी सम्मानित किए जाएंगे. वहीं उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य के लिए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित करने मुंगेली जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय स्पेशल अवार्ड से सम्मानित होंंगे.

हजूरी रागी जत्थों का अलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंघ सभा गुरुनानक नगर में किया जाएगा. सुबह का दीवान सुबह 7 बजे से होगा. शाम का दीवान 6 बजे से होगा. कीर्तन दरबार का समापन रात में रैन सवाई कार्यक्रम से होगा.