Rajasthan News: IIFA अवॉर्ड्स 2025 की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में आयोजित होगी। शुक्रवार को मुंबई में आयोजित प्री-इवेंट के दौरान शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही, और राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इस बड़े आयोजन की घोषणा की। शाहरुख खान, अपने ऑल-ब्लैक लुक में, इवेंट के आकर्षण का केंद्र रहे।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस आयोजन को राज्य के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा, “IIFA अवॉर्ड की सिल्वर जुबली जयपुर में मनाना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। राजस्थान में हमेशा से कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती रही है। यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा की महत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि राज्य के पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगा।”
जयपुर में होगा IIFA
IIFA अवॉर्ड्स का यह प्रतिष्ठित समारोह 2025 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा। इस मौके पर शाहरुख खान ने IIFA के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा, “IIFA मेरी सबसे खूबसूरत यादों का हिस्सा है। लंदन में हुए पहले आयोजन से लेकर आज तक, यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को बढ़ावा देने वाला एक विशेष मंच है। IIFA केवल एक अवॉर्ड शो नहीं है, बल्कि यह हमारी कला, संस्कृति और कहानियों को दुनियाभर में ले जाने की विरासत है।”
शाहरुख ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे IIFA की इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा, “जयपुर, राजस्थान की समृद्ध परंपरा और रंगीन संस्कृति के बीच, यह आयोजन बेहद खास होगा। मैं इस जादुई सफर में अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ नई यादें बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
पिछले साल अबू धाबी में हुआ था आयोजन
गौरतलब है कि पिछले साल IIFA अवॉर्ड्स अबू धाबी में आयोजित हुआ था, जहां शाहरुख खान ने करण जौहर के साथ मेजबानी की थी। इस साल जयपुर का यह आयोजन भारतीय सिनेमा के 25 साल के इस यादगार सफर को और भव्यता प्रदान करेगा।
पढ़ें ये खबरें
- IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …
- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…
- ASI और वकील के बीच मारपीट: प्लॉट पर निर्माण को लेकर विवाद, जमकर चले लात घूंसे
- सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार….
- RR vs LSG IPL 2025: लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी हर ज़रूरी अपडेट