रायपुर। मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक मे एन.एम.डी.सी. द्वारा बस्तर संभाग में सीएसआर मद से प्रस्तावित जनकल्याणकारी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में संभाग के छह जिलों- बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोण्डागांव में सी.एस.आर. मद के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 168 कार्यो के लिए 207 करोड़ रूपए के प्रस्तावों की जानकारी दी गई। इनमें अद्योसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ऊर्जा, आजीविका और नागरिक अधिकार एवं सशक्तिकरण के कार्य शामिल है।
मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित एन.एम.डी.सी. के डायरेक्टर संदीप तुला को नगरनार के ग्राम कोपागुड़ा में सुपर स्पेशीलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरु करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने नगरनार के ग्राम चोकावाड़ा में आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक भवन निर्माण के लिए एन.एम.डी.सी. के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए संभागीय कमिश्नर और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से भूमि व्यपर्वतन सहित सभी आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बस्तर संभाग के जिला कलेक्टरों से सी.एस.आर. मद के तहत प्रस्तावित विभिन्न कार्यो की जानकारी ली। बैठक में प्रमुख सचिव वन आर.पी. मण्डल, सचिव खनिज साधन सुबोध सिंह, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास पी.सी. मिश्रा, सचिव तकनीकी शिक्षा शहला निगार, विशेष सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास रीनाबाबा साहेब कंगाले, बस्तर संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनिकर और नगरनार स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक प्रशांतदास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।