शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए बरेली मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार और ट्रक एक से दूसरे से टकरा गई और मौके पर चीख पुकार मच गई।

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

यह पूरा मामला जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र का है। जहां, कार में सवार राहुल, गोपाल, आकाश और विनय अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार कटेली गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल हुए दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

READ MORE : ऐसी खौफनाक भक्ति… अधेड़ ने प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग में चढ़ाया, नजारा देख लोगों के उड़ गए होश

ट्रक चालक मौके से फरार

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से ट्रक को बरामद किया गया है। यह घटना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हुई। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। कार में सवार सभी लोग शाहजहांपुर जिले के गौरा गांव के रहने वाले थे। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल, चारों शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।