Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना की सफाई के मुद्दे पर BJP ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. युमना (Yamuna River) में बढ़ते प्रदुषण को लेकर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने आनौखा प्रदर्शन किया. उन्होंने केजरीवाल के कटआउट को युमना में डुबाेया है. वे सुबह करीब 10.40 पर ITO के यमुना घाट पहुंचे और बोट में सवार होकर घाट पहुंचे. यहां उन्होंने केजरीवाल के कान पकड़े हुए कटआउट की यमुना में डुबकी लगवाई. केट आउट में लिखा था ”मैं यमुना साफ नहीं कर पाया, माफ करना”.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने शनिवार को युमना नदी में दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के कान पकड़े हुए कटआउट काे युमना में डुबाया. प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना सफाई का वादा पूरा नहीं किया. हमारी सरकार बनते ही साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना रिवर फ्रंट बनाया जाएगा.
इधर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी का पोस्टर वार जारी है. AAP ने शनिवार को भाजपा का एक और पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में गृह मंत्री अमित शाह, प्रवेश वर्मा और रमेश विधूड़ी की फोटो लगी है. AAP ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा- कायराना हमले करवाने वाले भाजपा के गुंडे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक