शाहजहांपुर। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया। नौरंग यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार की देर रात दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शाहजहांपुर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र के कुंडरा गांव में किया गया। राजपाल यादव ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। उनके पिता के अंतिम यात्रा में भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए।

लंबी बीमारी के चलते निधन

बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया। गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया और एम्स में एडमिट किया गया। शुक्रवार को राजपाल पिता का शव लेकर अपने गांव कुंडरा लौटे तो उनके आवास पर शोकाकुल लोगों की भीड़ लग गई।

READ MORE : महाकुंभ बेफिक्र होकर आइए… न टेंट की टेंशन लें, न ही खाने की, मात्र इतने रुपए में रुकने की होगी व्यवस्था

राजपाल की पुरानी पोस्ट वायरल

राजपाल के पिता के निधन के बाद उनकी एक पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक्टर को उनके पिता के साथ देखा जा सकता है। कैप्शन में राजपाल ने लिखा था कि ‘मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर विश्वास न किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मेरे पिता होने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं। अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए एक्टर ने लिखा कि साथियों आज हमारी ऊर्जा हमारी शक्ति हमारे जीवन के योद्धा हमारे पूज्य पिता जी आज नहीं हैं। हम लोगों के बीच में लेकिन उनका आशीर्वाद और उनसे ली हुई प्रेरणा सदेव हमारे साथ थी और रहेगी। आप सभी को प्यार, आप सबके आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

READ MORE : महाकुंभ में बखेड़ा! ममता कुलकर्णी को लेकर हिमांगी सखी ने उठाए सवाल, कहा- स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया

ऐसा रहा राजपाल का फिल्मी सफर

बता दें कि राजपाल यादव ने जब एक्टर बनने का फैसला किया तो उनके पिता ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया था। एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजपाल ने लंबा संघर्ष किया और अपनी जबरदस्त अदायगी से हिंदी सिनेमा में गहरी छाप छोड़ी। महमूद, कादर खान, जॉनी वाकर, जगदीप और जॉनी लीवर के बाद वो राजपाल यादव ही है। जिसे लोगों ने बतौर हास्य कलाकार काफी ज्यादा पसंद किया। साल 2000 की जंगल मूवी से डेब्यू करने के बाद राजपाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वो करोड़ों के मालिक है। दर्जन भर फिल्मों में लीड रोल निभा चुके है। कॉमेडी के साथ-साथ राजपाल सीरियस रोल में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। साल के अंत में वो वेलकम 3 जैसी फिल्मों में अक्षय के साथ दिखाई देने वाले है।