शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अंबेड़कर को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जारी सियासत के बीच अब कांग्रेस की महू सभा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका वाड्रा की सभा में राजनीतिक भाषण पर प्रतिबंध लग गया है। इसी कड़ी में इंदौर जिला प्रशासन ने कांग्रेस की सभा को सशर्त अनुमति दी है। अनुमति में कहा गया कि- मंच से राजनीतिक और धर्म विरोधी भाषण नहीं होंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी को जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस अपनी राजनीति का फोकस संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रित करने जा रही है। अंबेडकर के मुद्दे पर संसद में लड़ाई लडऩे के बाद अब कांग्रेस सड़क पर लड़ाई लड़ने के लिए उतरी है। अंबेडकर के जन्म स्थल महू के इस कार्यक्रम के साथ ही कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ पदयात्रा भी शुरू की जाएगी। इस पदयात्रा को एक साल तक चलाया जाएगा। इस तरह से राजनीतिक मकसद से ही कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी को महू का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में राहुल प्रियंका के अलावा कांग्रेस के तमाम दिग्गज शामिल होंगे।

प्रशासन द्वारा दी गई शर्त की कापी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m