रायपुर- पोल्ट्री फार्म में आज सुबह मुर्गियों के लालच में एक तेंदुआ पिंजरे में फंस गया. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने तेंदुए को ले गई. मामला धमतरी जिले के रेलवे क्रासिंग के पास बोरियाकला स्थित पोल्ट्री फार्म का है. यहां के कर्मचारियों को लंबे समय से रात्रि में आसपास किसी बड़े जानवर भटकने का एहसास हुआ. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पोल्ट्री संचालक मेजर दीपक मेहता को दी. इसके बाद उन्होंने फार्म की सुरक्षा बढ़ाई और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया. इस दौरान तेंदुए के पंजे का निशान मिला. वन अधिकारियों ने तेंदुए को फंसाने फार्म में पिंजरे लगाया गया. और उसमें मुर्गियों को रखकर खुला छोड़ दिया. रात में जब तेंदुए फार्म में पहुंची तो मुर्गियों के लालच में पिंजरे के अंदर घुसते ही कैद हो गया. फार्म के कर्मचारियों को तड़के तेंदुए को फंसे देखा. फार्म के संचालक ने वन विभाग को इससे अवगत कराया. अधिकारियों ने फार्म पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित ले गई.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_5s-c-R_YRE[/embedyt]