दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ 10 दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां जोरदार प्रचार अभियान में लगी हुई हैं. इस बीच, दिल्ली में 2020 में हुए दंगों पर बनी फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. जिसका नाम “2020 दिल्ली” है.  जो सिनेमाघरों में 2 फरवरी को रिलीज होगी. वहीं, दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को इस पर प्रतिक्रिया आई है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह नफरत फैलाने के लिए रचा गया एक प्रोपेगेंडा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 फरवरी 2020 को हुई इस घटना में करीब 53 लोगों की मौत हो गई.

‘हवा का रुख बदल रहा है…,’ दिल्ली चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, केजरीवाल को कही ‘चुभने’ वाली बात

यह मुद्दा उठाते हुए, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढंडा ने कहा, “हमें लगता है कि अपनी एनर्जी को काम पर लगाना चाहिए ना कि नफरत फैलाने के लिए कोई प्रोपेगेंडा रच जाए. इससे अच्छा होता अगर यह बताया जाए कि दिल्ली के लिए विजन क्या है. यह बताना चाहिए कि हर मजहब हर कम्युनिटी के लिए क्या योजनाएं लेकर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पुतले को परवेश वर्मा की यमुना में डुबाने के बारे में फ्यूचर को बताना चाहिए.

AAP प्रवक्ता अनुराग ढंडा ने कहा, “हम जो काम करते हैं वह सभी समाज सभी धर्म के लिए होता है हमने स्कूल बनाए स्कूलों में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबके बच्चे पढ़ते हैं. दिल्ली के अंदर हमने अस्पताल बनाए जहां सबका इलाज होता है.” “अरविंद केजरीवाल जी का विजन ऐसा है कि सबके लिए काम किया जाए. हम जो करते हैं वह सभी धर्म के लिए होता है.” वहीं, उन्होंने BJP के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी परवेश वर्मा पर तीखा हमला बोला है.

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद CM आतिशी ने  कहा- आज भारत की स्वतंत्रता के लिए..

उन्होने कहा, ” परवेश वर्मा ने इस चुनाव में बहुत कुछ खो दिया है. फर्जी वोट बनवाकर अपने पिताजी का नाम डुबो दिया. जो उन्होंने जूते चप्पल साड़ी कैश बांटा वह सब डूबो दिया है. इस चुनाव में वह अपना पोलिटिकल करियर भी डूबोने जा रहे हैं. हमारे पास प्लान है विजन है सब कुछ है. इन लोगों ने आज तक अपने वादे पूरे नहीं किए. कुछ डिले कोविड की वजह से हुआ था, जिसे हम जल्द ही पूरा करेंगे. परवेश वर्मा ने इस चुनाव में अपना पैसा और इज्जत दोनों डूबो दिए हैं.

ओवैसी के RSS प्रोडक्ट वाले बयान पर क्या बोले?

हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला था, जिन्होंने आपको आरएसएस का उत्पाद बताया था. इस पर अनुराग ढंडा ने कहा, “जिसको जो कहना है कहते रहे, हमने दिल्ली के लिए काम किया है और आगे भी करेंगे.” यह लोग राजनीति करते हैं; हम काम के लिए राजनीति करते हैं और यह लोग राजनीति करते हैं. दिल्ली की जनता निर्णय लेगी कि उन्हें काम करने वाला या नफरत फैलाने वाला नेता चाहिए.