IND vs ENG 2nd T20I: शिवम दुबे 2024 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. अब देखना होगा कि चेन्नई के मैदान पर उनकी पावर हिटिंग टीम को कितनी मदद देती है.
IND vs ENG 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. आज शाम 7 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी फिटनेस समस्या के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि दुबे चेन्नई के इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
नीतीश रेड्डी क्यों बाहर हुए?
नीतीश रेड्डी साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हुए हैं और उन्हें कम से कम 4 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है. रेड्डी ने पहले टी20 मैच में शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए दो बेहतरीन कैच पकड़े थे, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी.
शिवम दुबे की वापसी
शिवम दुबे ने आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. चोट के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दुबे ने5 पारियों में 179.76 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे. गेंदबाजी में 3 विकेट लिए थे.
कैसा रहा शिवम दुबे का क्रिकेट करियर?
शिवम दुबे का टी20 इंटरनेशनल करियर छोटा है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 33 मैचों में 448 रन बनाए हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 134.93 रहा. गेंदबाजी में 11 विकेट निकाले हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो चेन्नई के मैदान पर कमाल कर सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें