प्रयागराज. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने VHP की बड़ी बैठक को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मार्गदर्शक मंडल की बैठक पर चर्चा हुई थी. जिसमें संस्कार, सही उम्र में शादी, सरकारी कब्जे से मंदिर मुक्त कराने समेत कई विषयों पर चर्चा हुई.

आलोक कुमार ने बताया कि परिवार में हिंदू संस्कार रहे, अगली पीढ़ी हिंदुत्व को समझे, उस पर आचरण करे, परिवार में सही उम्र में बच्चों की शादी हो, हर परिवार में दो-तीन बच्चे जरूर हों, अलग-अलग प्रांतों में सरकारी कब्जे वाले मंदिरों को हिंदू समाज को वापस करने की बात हुई. समाज ने उन्हें वापस लेना तय किया है. हम उसका अभियान चलाएंगे.

इसे भी पढ़ें : ‘ईसाई और मुसलमानों के पचासों देश, लेकिन हिंदू?’ परम धर्म संसद में शंकराचार्य ने जारी किया ये धर्मादेश, नागरिकता को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि काशी मथुरा के बारे में इस निश्चय को दोहराया गया है कि ये मंदिर हमको वापस चाहिए. बांग्लादेश का समर्थन जारी रहेगा, ऐसे सभी विषयों पर चर्चा हुई है. इन्हीं सब विषयों पर आज भी चर्चा होनी है.