AAP Task Force Team: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) की सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दम लगा दिया है। मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं। वहीं राजधानी में पूर्वांचलियों (Purvanchali Voters) को भी अपने पाले में लाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के लिए एक खास प्लान बनाया है।

दिल्ली में पूर्वांचल समाज का बड़ा वोट बैंक है। जिसे लुभाने के लिए सियासी पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही है। आम आदमी पार्टी में पूर्वांचलियों को अपने पाले में लाने की जुगत में लगी हुई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने खास प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में AAP ने एक टास्क फोर्स बनाई है। पार्टी ने इसके लिए सात टीमें बनाई है, जो दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र के आधार पर काम कर रही हैं। इन टीमों का काम पूर्वांचल वोट को टारगेट करना है।

ये भी पढ़ें: Sankalp patra Part-3: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, अमित शाह बोले- केजरीवाल वादे करते हैं, पूरे नहीं करते हैं

यह टीम पूर्वांचलियों के घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए बात कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि संजय सिंह खुद इस संबंध में कई मीटिंग कर चुके हैं। AAP के नेता अब तक करीब 600 ऐसी छोटी-छोटी बैठक कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के उस वीडियो को हर पूर्वांचल के लोगों तक पहुंचा रही है, जिसमें कुछ दिन पहले पूनावाला ने पूर्वांचल समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। AAP का आरोप है कि शहजाद पूनावाला ने पूर्वांचल समाज को अपमानित किया है। इसे लेकर बीजेपी ने अब तक कोई कार्रवाई पूनावाला पर नहीं की है।

ये भी पढ़ें: ‘हवा का रुख बदल रहा है…,’ दिल्ली चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, केजरीवाल को कही ‘चुभने’ वाली बात

आपको बता दें कि पिछले चुनावों में इसी वोट बैंक की मदद से आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ दिल्ली सरकार बनात रही है। आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भी दिल्ली में रह रहे लाखों पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के लिए बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने दिल्ली की सत्ता में आने पर पूर्वांचल मंत्रालय बनाने की घोषणा की है। बहरहाल यह साफ है कि सभी राजनीतिक दल पूर्वांचल के वोटर्स को अपने-अपने पाले में लाने का हरसंभव प्रयार कर रही है। अब देखना होगा पूर्वांचलियों का वोट किस पार्टी के खाते में जाता है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।