लखनऊ. उत्तरप्रदेश में ठंड का सितम जारी है. जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक यूपी वासियों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. बीते कुछ दिनों में ठिठुरन से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. जिसके बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि, रविवार यानी आज मौसम साफ रहेगा.

इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा

राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.

अयोध्या में पड़ रही कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा.