लखनऊ. उत्तरप्रदेश ने एक्स पर पोस्ट कर गैलेंट्री मेडल प्राप्त करने वाले 17 वीर अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित इन कर्मियों की साहसिक कार्य और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई. यूपी पुलिस ने कहा, आपने समाज की रक्षा कर पुलिस विभाग की गौरवशाली परंपरा को सशक्त और समृद्ध बनाया है.
किसे-किसे मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
राष्ट्रपति वीरता पुरुस्कार के लिए यूपी के आईपीएस अफसर अशोक कुमार मीणा, निपुण अग्रवाल, डॉक्टर दीक्षा शर्मा को प्रेसीडेंट गैलेंट्री मेडल के लिए चुना गया है. इनके अलावा डिप्टी एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह, कुलदीप कुमार को भी राष्ट्रपति वीरता पुरूस्कार दिया जाएगा. साथ ही इंस्पेक्टर गीतेश कपिल, अमित, अब्दुर रहमान सिद्दीकी, रिपुदमन सिंह, सब इंस्पेक्टर मुनीश सिंह, अंगद सिंह यादव, कांस्टेबल देवदत्त सिंह, राजन कुमार, रितुल शर्मा, प्रवीन अहलावत, संदीप कुमार को गैलेंट्री मेडल मिलेगा.
गैलेंट्री अवार्ड की लिस्ट में यूपी सबसे आगे
वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) की राज्य दर आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ के 11, ओडिशा के 6, उत्तर प्रदेश के 17, जम्मू कश्मीर के 15 पुलिस जवानों को यह अवॉर्ड दिया गया. वहीं असम राइफल्स के एक, बीएसएफ के 5, सीआरपीएफ के 19, एसएसबी के 4 जवानों को गैलेंट्री अवार्ड दिया गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश फायर विभाग के 16 और जम्मू-कश्मीर के एक फायर विभाग के जवान को यह अवॉर्ड दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें