Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान जारी है। इलेक्शन में मतदान करने के लिए कई संस्थान लोगों को जागरूक कर रहे है। इस कड़ी में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Chamber of Trade and Industry) भी सामने आया है। CTI वोटर्स को प्रेरित करने के लिए अभियान भी चलाएगा। सीटीआई ने कारोबारियों और उद्यमियों से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। वहीं सीटीआई ने 10 सबसे अधिक मतदान करने वाले बाजारों को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

दिल्ली चुनाव के लिए चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) बड़े अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। कैंपेन के जरिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। व्यापारियों और उद्यमियों को शत प्रतिशत वोटिंग का रिकॉर्ड बनाना चाहिए। मार्केट एसोसिएशन्स को पत्र लिखकर चुनाव में भागीदार बनने की अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: बीजेपी के संकल्प पत्र का CAIT ने किया स्वागत, व्यापारियों ने कहा- नए अवसर होंगे पैदा

सीटीआई ने की ये अपील

CTI महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा कि दिल्ली में 700 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स और 56 इंडस्ट्रियल एरिया हैं। बैंक्वेट एसोसिएशन्स, होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन्स, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन्स, लोकल शॉपिंग सेन्टर्स, सैलून एवं ब्यूटी पार्लर के अलग अलग संगठन बने हुए हैं। सभी व्यावसायिक संगठनों से अपील है कि अपने अपने सेक्टर के व्यापारियों का 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करायें।

मतदान की फोटो भेजने का अनुरोध, राजनैतिक दलों से कही ये बात

सीटीआई ने इस अभियान के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिस पर व्यापारी परिवार के साथ मतदान कर सेल्फी भेज सकते हैं। सीटीआई ने सभी मार्केट और इंडस्ट्री एसोसिएशन्स से बाजार के व्यापारियों से मतदान की फोटो भेजने की अपील की है। वहीं सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और राहुल अदलखा ने कहा कि CTI चाहता है कि 60 लाख के वोट बैंक वाले तबके को सभी राजनैतिक दल गंभीरता से लें और उनके मुद्दों को भी उठाएं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली फतह के लिए AAP का खास प्लान: पूर्वांचलियों को साधने बनाई टास्क फोर्स, सांसद संजय के नेतृत्व में 7 टीमें कर रही काम

दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।