Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है, और तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम होने लगा है, लेकिन घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि रविवार को भी तापमान में गिरावट बनी रहेगी। हालांकि, दिन में धूप खिलने के कारण मौसम साफ रहेगा।

29 जनवरी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर हिमालयी क्षेत्रों से राजस्थान तक दिखाई देगा। इस विक्षोभ के चलते प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
बीते दिनों के तापमान की स्थिति
25 जनवरी को पाली जिला प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां ऐरनपुरा रोड पर तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नागौर में सबसे कम 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
जिलों का तापमान
- जयपुर: 24°C
- अजमेर: 24.5°C
- अलवर: 21.6°C
- पाली: 26.8°C
- नागौर: 3°C
- सीकर: 21.5°C
- चित्तौड़गढ़: 25.6°C
- जैसलमेर: 24.2°C
- माउंट आबू: 16.5°C
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रभाव और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- एनकाउंटर में माहिर, नाम से कांपते अपराधी! झारखंड को मिली पहली महिला DGP ; जानें कौन है 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा जिन्हें हेमंत सरकार ने सौंपी राज्य की कमान
- ओडिशा SI परीक्षा घोटाला: मास्टरमाइंड शंकर प्रुस्ती का होगा लाई डिटेक्शन टेस्ट
- सदन के पटल पर झूठ बोलकर महापाप करने वालों को राज्य माफ नहीं करेगा, पूर्व सीएम ने धामी सरकार को लेकर क्यों कही ये बात?
- तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: जनता जिसे चुनेगी, मैं उसी का साथ दूंगा
- रफ्तार का कहरः शराब के नशे में चूर कार सवार ने बिजली खंभे से टकराने के बाद गाय को कुचला, वाहन जब्त कर चालाक को लिया हिरासत में
