चंद्रकांत/बक्सर: जिले में इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ रील बनाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि यह वीडियो पिछले महीने का है, जिसमें नगपुरा बड़का गांव, सबल पट्टी निवासी मनीष कुमार मिश्रा उर्फ जिद्दी भोला फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है.

हथियार का नहीं चल सका पता 

उन्होंने बताया कि यह वीडियो पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में मिला था, जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई. जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा युवक मनीष मिश्रा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चोरी की 2 बाइक और 3 अन्य बाइक की चाबियां बरामद की गईं.  हालांकि, छापेमारी के दौरान अवैध हथियार का पता नहीं चल सका. वहीं, पुलिस ने जब्त सामान के साथ मनीष को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. 

आरोपियों की तलाश जारी 

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वायरल वीडियो उसी का है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर रील बनाने और हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठने लगे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की कड़ी नजर है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार की 7 हस्तियों को पद्म सम्मान, शारदा सिन्हा, सुशील मोदी और किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार