लखनऊ. 76वें गणतंत्र दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रित गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था. एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे! कोई बचाओ डूब रहे हैं,’ संगम जा रही 10 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, मची चीख-पुकार, फिर…

आगे सीएम योगी ने कहा, भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है. सम और विषम परिस्थितियों में यह पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा है. आज के इस अवसर पर जब हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष को पूरा कर रहे हैं, इस अवसर पर मैं भारत माता के महान सपूतों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

इसे भी पढ़ें- यहां तो लूट मची है… बीच सड़क डीजल टैंकर पलटा, किसी ने बाल्टी में तो किसी ने टब में भरा तेल, VIDEO वायरल

आगे सीएम योगी ने ये भी कह कि 75 वर्षों की ये यात्रा हमें अमृत काल से जोड़ती है. भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को न्याय देने के लिए हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक है. हर नागरिक को बिना भेदभाव के न्याय मिले और पूरा भारत एकता के सूत्र में बंधकर करके भारत की समृद्धि के बारे में सोचे ये प्रेरणा भारत का संविधान देता है.