हेमंत शर्मा, इंदौर. Republic Day 2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में झंडा वंदन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए राज्य की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने संविधान के महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और समृद्ध, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए संकल्प दोहराया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआत बैंड की धुन और परेड के साथ हुई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झंडावंदन कर तिरंगे को सलामी दी. राष्ट्रगान की गूंज के बीच पूरे माहौल में देशभक्ति का जज्बा छा गया. इस दौरान सुरक्षा बलों, पुलिस, और एनसीसी कैडेट्स ने परेड में भाग लिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया.
मुख्यमंत्री का भाषण में विकास, सशक्तिकरण और समर्पण पर जोर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह दिन हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है. हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. आज हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को साकार करें और एक समृद्ध भारत का निर्माण करें.”
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में संविधान की सराहना करते हुए कहा, “हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक ग्रंथ है. यह हमारे अधिकारों की रक्षा करता है और कर्तव्यों की याद दिलाता है. हमें एक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझना होगा और उनके प्रति समर्पित रहना होगा.”
राज्य की उपलब्धियां और विकास के कदम
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले वर्षों में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने मध्य प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का प्रयास किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.”
सड़क और बुनियादी ढांचे में सुधार
सीएम ने बताया कि प्रदेश में सड़कों का विस्तार तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा, “हमने नई सड़कों और पुलों का निर्माण कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ा है. इससे न केवल लोगों की यात्रा आसान हुई है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है.”
जल संकट और सिंचाई परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने जल संकट के समाधान के लिए ‘नदी जोड़ो परियोजना’ की सराहना की. उन्होंने कहा, “इस परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और जल स्तर में सुधार होगा. हमारे किसान प्रदेश की रीढ़ हैं, और उनकी हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है.”
महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक बताया. उन्होंने कहा, “हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चला रहे हैं. महिला सहायता समूहों को आर्थिक सहायता दी जा रही है और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को मजबूत किया गया है.”
युवाओं के लिए विशेष योजनाएं
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रदेश का भविष्य बताते हुए कहा, “हमारे युवा प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखते हैं. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हर जिले में आधुनिक स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. शिक्षा और कौशल विकास के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं, ताकि युवा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें.”
किसानों के लिए राहत और प्रगति
कृषि क्षेत्र की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हम किसानों को उन्नत तकनीक और प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. उनकी फसलों का सही मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मंडियों को डिजिटल किया जा रहा है. कृषि योजनाओं में सब्सिडी बढ़ाई गई है, ताकि हर किसान आत्मनिर्भर बन सके.”
स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “हमने हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित की है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हमने डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन कक्षाओं को बढ़ावा दिया है, ताकि हर बच्चा शिक्षा से वंचित न हो.”
पर्यावरण संरक्षण पर जोर
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा, “जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है. हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा. सरकार ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर दिया है.”
समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है. “चाहे गरीब हों, महिलाएं, युवा, किसान, या उद्योगपति, हमारी योजनाएं हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं.”
गणतंत्र दिवस की सांस्कृतिक झलकियां
मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चों और कलाकारों ने लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. बच्चों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण के अंत में प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता, सामाजिक एकता और देशभक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.
उन्होंने कहा, “आइए, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश और देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएं. यही हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित किया. नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होने पहुंचे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक