Election Commission on AAP Allegations: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए मतदान (Voting) की प्रक्रिया जारी है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने होम वोटिंग (Home Voting) की सुविधा पर सवाल उठाए। इस पर चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रक्रिया सामने आई है। इलेक्शन कमीशन ने आप के आरोपों को नकारते हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया बताई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। लेकिन इससे पहले वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी में 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं ने वोट डालना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग ने सीनियर सिटीजन और स्पेशली एबल्ड मतदाताओं के लिए एक विशेष वोटिंग अभियान चलाया है। इसके तहत इलेक्शन कमीशन के कर्मचारी घर घर जाकर ऐसे वोटरों से वोट करवाएंगे जिन्होंने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया है।
AAP ने उठाए थे सवाल
इस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए थे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट कर कहा था कि ‘बुजुर्गों को अपने घर से वोट डालने की सुविधा होती है। इन बुजुर्ग महिला के घर से वोट डलवा कर चुनाव अधिकारी ले गए। चुनाव अधिकारियों के साथ बीजेपी वाले भी आए थे। ऐसा क्यो? या तो सभी पार्टियों के एजेंट हों या फिर किसी का भी ना हो ?
EC ने नकारा, बताई पूरी प्रक्रिया
आप के आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया। आयोग ने कहा है कि आम चुनाव 2024 की तरह ही निर्वाचन आयोग (ECI) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ विशेष समूहों के मतदाताओं की पहुंच बढ़ाने के लिए “घर से मतदान” या होम वोटिंग सुविधा प्रदान की है। यह पहल 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म 12D भरना होगा।
ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: बीजेपी के संकल्प पत्र का CAIT ने किया स्वागत, व्यापारियों ने कहा- नए अवसर होंगे पैदा
आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 85 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से 6447 और दिव्यांग मतदाताओं से 1058 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें करीब 1271 वरिष्ठ नागरिकों और 120 दिव्यांग मतदाताओं ने अब तक मतदान कर दिया हैं। इस पूरी प्रक्रिया और रूट प्लान को विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के साथ शेयर किया जाएगा। उम्मीदवार या उनके अधिकृत प्रतिनिधि मतदान टीम के साथ जाने के लिए अधिकृत होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक