Rajasthan News: समरावता में थप्पड़कांड के बाद चर्चा में आए एसडीएम अमित चौधरी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा ने एसडीएम अमित चौधरी सहित 6 लोगों के खिलाफ दुकान ध्वस्त करने के मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
राकेश की याचिका पर कोर्ट ने दिए आदेश
मालपुरा के राकेश कुमार पारीक ने मालपुरा एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर किया. 28 अक्टूबर 2024 को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के किराए की दुकान ध्वस्त कर दिया था. मालपुरा उपखंड अधिकारी उस समय नगर पालिक के कार्यवाहक ईओ थे. राकेश पारीक ने यह दुकान नगर पालिका से किराए पर ले रखी थी. कोर्ट से स्टे लिया था.
कोर्ट के आदेश की हुई थी अनदेखी
एसडीएम और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए कार्रवाई की थी. कोर्ट ने एसडीएम अमित चौधरी सहित तत्कालीन तहसीलदार मालपुरा पवन कुमार मातवा, प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट, गिरदावर रामदास माली, जमादार राजेश कुमार, स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के खिलाफ आदेश दिए.
नरेश मीणा ने अमित चौधरी को जड़ा था थप्पड़
देवली-उनियारा में 13 नवंबर को उपचुनाव का मतदान हो रहा था. इस दौरान प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद समरावता में हिंसा हुई थी. नरेश मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था. नरेश मीणा को अभी जमानत नहीं मिली. वह अभी भी जेल में बंद हैं.
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: दरभंगा में फर्जी एडीएम सहित 4 गिरफ्तार, 3 फरार
- 3 जिंदगी निगल गई मौत: सड़क हादसे में सेना के जवान और 2 बेटों की गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाया परिवार
- अहमदाबाद में NCB की बड़ी कार्रवाई: देशव्यापी अभियान के तहत पकड़े 870 करोड़ के ड्रग्स, 4 हजार से भी ज्यादा किलोग्राम मादक पदार्थ किया नष्ट
- Mauni Amavasya पर महाकुंभ जा रहे हैं? ये खबर है आपके काम की, भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर की ये विशेष व्यवस्था
- MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: मोहन सरकार ने 42 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट