Anna Hazare Advice to Voters: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे (Anna Hazare) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा। साथ ही अन्ना ने बताया कि किसे वोट देना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मतदाताओं (Delhi Voters) को सलाह दी है। अन्ना ने कहा कि दिल्ली में चुनाव होने जा रहा है। मैं मतदाताओं से स्वच्छ विचारों और चरित्र वाले लोगों को वोट देने का आग्रह करता हूं, जो सत्य के रास्ते पर चलता हो, जो त्याग कर सके और अपमान को सह सके। अन्ना हजारे ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में ‘मैं पीता हूं और इससे दूसरों को पीने में सुविधा होगी’ का पहलू नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेकार लोगों को वोट न दें, क्यों कि इससे देश नष्ट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Election Commission ने AAP के आरोपों को नकारा: मतदान की बताई प्रक्रिया, जानें कौन कर सकता हैं घर से वोट ?
आपको बता दें कि अन्ना हजारे ने दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन किया था। जिसके बाद साल 2012 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया, साल 2013 में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आप ने पहली बार चुनाव लड़ा और 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने 31 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस मात्र 8 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी), निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी।
ये भी पढ़ें: ‘वोट कटवा पार्टियां दूसरों की मदद करने आई हैं’, AAP विधायक अमानतुल्लाह ने ओवैसी पर निकाली भड़ास, पूछा- दिल्ली दंगों के समय कहां थे ?
इसी के साथ आप 2013 में सत्ता में आई। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी, लेकिन यह केवल 49 दिन ही चल पाई थी। हालांकि अन्ना हजारे ने केजरीवाल के राजनीति में आने को स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद साल 2015 के चुनावों में AAP ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई। भाजपा को केवल तीन सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। इसी तरह साल 2020 में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीत कर दोबारा सरकार बनाई। इस इलेक्शन में बीजेपी ने सिर्फ आठ सीटों पर कब्जा जमाया था। जबकि कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक