हेमंत शर्मा, इंदौर. महू में कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने ड्रीमलैंड चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. दरबार, जो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की महू यात्रा के दौरान आयोजित तीन सभाओं में कुल 52 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन अब तक कांग्रेस ने यह राशि चुकाई नहीं है.

अंतर सिंह दरबार ने कहा कि इन सभाओं का खर्च उठाने के लिए उन्हें अपनी निजी जमीन तक बेचनी पड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कार्यक्रम आयोजित करने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं दिए, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे CM डॉ. मोहन, बोले- ‘संविधान बचाओ नहीं, माफी यात्रा निकालें, सुभाषचंद्र बोस को लेकर कही ये बात

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को महू में मिली राजनीतिक भाषण की छूट, इंदौर प्रशासन ने सशर्त अनुमति में किया संशोधन, बस रहेगी ये पाबंदी

कब कितना खर्च हुआ

दरबार ने राहुल गांधी की महू में हुई तीन सभाओं का पूरा ब्यौरा दिया

2 जून 2016: 4,03,000 रुपए

30 अक्टूबर 2018: 22,46,340 रुपए

26 नवंबर 2022: 25,73,905 रुपए

इस मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, “कांग्रेस ने अगर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं का पैसा नहीं चुकाया, तो उसे यह बात जनता के सामने स्वीकार करनी चाहिए. राहुल गांधी को अपनी प्रस्तावित सभा रद्द कर देनी चाहिए.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को धोखा देने के साथ-साथ अपने ही नेताओं को भी ठग रही है.

अंतर सिंह दरबार ने कहा कि राहुल गांधी की सभाओं का खर्चा उठाने के लिए उन्हें अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस केवल इस्तेमाल करना जानती है. पार्टी ने मुझसे वादे तो किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया.” दरबार ने कांग्रेस पर आक्रामक होते हुए कहा कि पार्टी के ऐसे रवैये से कार्यकर्ता और नेता हतोत्साहित हो जाते हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले इस विवाद ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है.

पार्टी के अंदर इस मुद्दे को लेकर हड़कंप मच गया है. राहुल गांधी की महू में होने वाली महारैली से ठीक पहले उठा यह विवाद कांग्रेस के लिए एक बड़ा राजनीतिक संकट बन गया है. यह विवाद भाजपा के लिए कांग्रेस पर हमला करने का बड़ा मौका बन गया है. भाजपा नेता इसे राहुल गांधी और कांग्रेस की नाकामी के तौर पर जनता के सामने पेश कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस के लिए यह मामला सियासी नुकसान का कारण बन सकता है. अंतर सिंह दरबार के आरोपों ने कांग्रेस को असहज स्थिति में डाल दिया है. राहुल गांधी की सभाओं का खर्च न चुकाने के आरोप ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m