Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की एंट्री हो गई है. केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस हटाए जाने और दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सवाल उठाए है. गुजरात पुलिस के आदेश की कॉपी एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा ‘ये क्या चल रहा है. दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) हटाकर गुजरात पुलिस की तैनाती कर दी है?

‘धार्मिक कट्टरता से देश को बांट रहे…,’ गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्र के नाम संदेश में लगाए कई आरोप

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली से पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस को तैनात कर दिया है. ये क्या हो रहा है? एसआरपीएफ के कमांडेंट, भचाऊ, तेजस पटेल ने बताया कि चुनाव आयोग (ईसी) के आदेश के मुताबिक, एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच गई हैं.

Paper Cup: पेपर कप में चाय-कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर! चाय की हर चुस्की के साथ आपके शरीर में जा रहा 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के छोटे-छोटे कण

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

Budget से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होगा Unified Pension Scheme, जानें क्या है UPS और किन लोगों पर पड़ेगा इसका असर

पंजाब पुलिस कर रही थी केजरीवाल की सुरक्षा

बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब पुलिस क्यों घूम रही है. इन सवालों के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से आपत्ति जताई गई. और बाद में पंजाब पुलिस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से हटा दी गई. अरविंद केजरीवाल को दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.

Padma Awards 2025: कौन हैं हरजिंदर सिंह और ओंकार सिंह पावा, जानें क्यों मिला पद्मश्री…

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम प्रचार अभियान और दौरों के लिए पंजाब पुलिस की ओर से अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा दी जा रही थी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात राज्य पुलिस को वापस ले लिया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m