एटा. रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामले सामने आया है. जहां चाचा ने अपनी 3 साल की भतीजी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्ची ने दरिंदे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में ‘हवस’ का पाठः छात्रा को घर ले गया टीचर, नशीला पदार्थ खिलाकर मिटाई हवस की भूख, फोटो और VIDEO बनाकर…

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने अपनी 3 साल की भतीजी को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया. उसके बाद उसका रेप किया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. वहीं जब आसपास को लोगों ने बच्ची को खून से लथपथ देखा तो मामले की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे! कोई बचाओ डूब रहे हैं,’ संगम जा रही 10 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, मची चीख-पुकार, फिर…

जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब बच्ची के हालत देखे तो होश उड़ गए. जिसके बाद बच्ची को तत्काल एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां बच्ची का इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी हीरालाल की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.