सुधीर दंतोडिया, भोपाल. भाजपा ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी ने प्रदेश परिषद के नाम दिल्ली भेजे हैं, जिसमें कुल 4 सांसद और 16 विधायक के नाम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि इस सूची में हर विधानसभा से एक प्रतिनिधि का भी नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा दो विधानसभा मिलाकर क्लस्टर तैयार किया गया है. क्लस्टर से भी एक प्रतिनिधि को परिषद में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का विवादित बयान: ‘नेहरू का संविधान जला दिया, हम भारतीय संविधान बचाना चाहते हैं’
गौरतलब है कि हाल ही में निवाड़ी जिले में नए अध्यक्ष की घोषणा की गई है. पार्टी ने राजेश पटेरिया को अध्यक्ष की जिम्मदारी सौंपी है. राजेश पटेरिया केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के काफी करीबी माने जाते हैं. वर्तमान में वह सांसद प्रतिनिधि के तौर पर पद संभाल रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक