सिंगापुर। फ्लाइट में सफर कर रहे एक व्यक्ति के साथ ऐसा कुछ हुआ कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे. एक शख्स ने फ्लाइट में खाने का आर्डर दिया. उसने जैसे ही चावल खाना शुरू किया तो उसे मुंह में खाने के साथ को बड़ी सी चीज महसूस हुई. उसे लगा कि शायद पत्थर का कोई टुकड़ा होगा. जैसे ही उसने इसे मुंह से बाहर निकाला तो देखकर उसके होश उड़ गए.
दरअसल जिसे वह पत्थर समझ रहा था वह पत्थर नहीं बल्कि किसी इंसान का दांत था. जो कि फ्लाइट में ऑर्डर किए गए चावल में से निकला. उसने इसकी तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया.
मामला सिंगापुर एयरलाइन फ्लाइट का है. इस फ्लाइट में सवार आस्ट्रेलियन यात्री ब्रैडली के साथ यह घटना हुई. ब्रेडली द्वारा अपने फेसबुक पेज पर शेयर करने के बाद हड़कंप मच गया. एयरलाइन ने ब्रैडली से मांफी मांगी और कहा कि हम इस हादसे के लिए मांफी मांगते हैं. इस मामले की हम जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.