Dhoom 4: शातिर चोर बनेंगे Ranbir Kapoor, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों में धूम का नाम शामिल है.

अब धूम 4 को लेकर खूब चर्चा है और फिल्म में रणबीर कपूर की एंट्री पक्की हो गई है.

 आइए जानते हैं कि एक्टर फिल्म की शूटिंग कब से शुरू करेंगे.

धूम 4 की शूटिंग अप्रैल, 2026 से शुरू होगी, पिक्चर की स्टोरी पर काम पहले ही शुरू हो चुका है.

रणबीर कपूर के पास रामायण और लव एंड वॉर जैसी फिल्में हैं.

 इन दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद एक्टर धूम 4 पर काम शुरू करेंगे.

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्में…