Rajasthan News: ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation Greater) की बैठक में सोमवार को सफाई और विकास कार्यों (City Cleaning Issues) को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए, धक्का-मुक्की हुई, और नारेबाजी का दौर चलता रहा.
बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था की खराबी से नाराज कांग्रेस पार्षद (Congress Councillor) मिठाई के डिब्बे में कचरा भरकर ले आए. यह डिब्बा उन्होंने मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर (Mayor Soumya Gurjar) की टेबल पर रखते हुए कहा, “यह मिठाई जनता ने आपके लिए भेजी है.”

बैठक में देरी भी बनी हंगामे की वजह
बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होनी थी, लेकिन मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर 1:36 बजे सदन में पहुंचीं. इससे पहले सांसद मंजू शर्मा (MP Manju Sharma) सदन में उपस्थित थीं और मेयर का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने बैठक स्थल पर गंदगी और धूल-मिट्टी (Unclean Meeting Venue) को लेकर आपत्ति जताई. नगर निगम कमिश्नर रुक्मणी रियार ने उन्हें आश्वासन दिया कि जगह को जल्द साफ कराया जाएगा.
मेयर के आने के बाद बैठक शुरू हुई, लेकिन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद इसे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद कांग्रेस के पार्षदों ने सफाई व्यवस्था में सुधार और विकास कार्यों (Development Works) में देरी को लेकर नाराजगी जताई. वे मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. भाजपा पार्षद (BJP Councillor) भी वेल में पहुंच गए, और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
पढ़ें ये खबरें
- लाखों की ठगी करने वाले ‘थाना प्रभारी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी, बेल्ट और स्टार भी जब्त
- Bihar Election 2025: शिवहर में ललन सिंह का बड़ा हमला – बोले, विकास की जीत हुई है, विनाश वालों का सूपड़ा साफ हो गया
- चिकन दुकान पर खूनी खेल! नॉनवेज खाने पहुंचा था युवक, बदमाशों ने तलवार और चाकुओं से किया हमला, घटना CCTV में कैद
- ‘अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान की पुरानी आदत’, ट्रंप के दावे पर भारत सरकार का पहला बयान; पाकिस्तान ने झुठलाया था
- वृश्चिक संक्रांति 2025: सूर्य देव बदलेंगे राशि, इन लोगों की चमकेगी किस्मत!

