US Vs EU On Greenland: धरती का ‘स्वर्ग’ कहे जाने वाले ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका (America) और ईयू (EU) के बीच तलवारें खिंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ग्रीनलैंड को US में मिलाने की धमकी दी है। इसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है। वहीं ट्रंप की धमकी के बाद EU मिलिट्री चीफ रॉबर्ट ब्रिगर ने ग्रीनलैंड में यूरोपीय सैनिक तैनात करने की बात कही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की इच्छा व्यक्त की और डेनमार्क पर भी टिप्पणी की। मामले पर ट्रंप ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की थी और इसे अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “रूस और चीन के जहाजों की मौजूदगी इस क्षेत्र में तनाव पैदा कर सकती है और ग्रीनलैंड को अमेरिका के साथ होना चाहिए। ट्रंप ने डेनमार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि ग्रीनलैंड के लिए अमेरिका की भूमिका अधिक प्रभावशाली होगी।

बता दें कि ग्रीनलैंड की सुरक्षा और इस क्षेत्र पर नियंत्रण अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। ग्रीनलैंड के पास पिटुफिक स्पेस बेस है, जहां 200 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और यह बेस मिसाइलों और सैटेलाइट पर नजर रखता है। जनरल रॉबर्ट ब्रिगर का मानना है कि ग्रीनलैंड में सिर्फ अमेरिकी सैनिक ही नहीं बल्कि यूरोपीय सैनिकों की भी तैनाती होनी चाहिए।

रूस और चीन की नजर ग्रीनलैंड पर
रूस और चीन की ग्रीनलैंड के प्राकृतिक संसाधनों पर नजर है, खासकर बर्फ के नीचे छिपे खनिज संसाधनों पर है। ब्रिगर ने कहा कि ग्रीनलैंड में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती से चीन और रूस को स्पष्ट संदेश जाएगा कि वे इस क्षेत्र पर बुरी नजर न डालें। अगर यहां अमेरिका और यूरोपीय सैनिकों की मौजूदगी होती है तो यह क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत करेगा।
डेनमार्क करता है ग्रीनलैंड की रक्षा
ग्रीनलैंड यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है, लेकिन डेनमार्क इसकी सुरक्षा करता है। डेनमार्क EU का एक सदस्य देश है और ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। हालांकि, ट्रंप की धमकी और EU की प्रतिक्रिया ने इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता को और बढ़ा दिया है।
‘मेरी मौत पत्नी के टॉर्चर से हुई…’, बीवी की प्रताड़ना से तंग पति ने किया सुसाइड, अब परिवार वालों ने ताबूत पर लिखाई वजह

फ्रांस भी ट्रंप की धमकी का किय़ा विरोध
ग्रीनलैंड के मुद्दे पर डेनमार्क ही नहीं बल्कि फ्रांस भी कह चुका है कि वो ग्रीनलैंड पर हमला करने की अनुमति किसी भी देश को नहीं देगा। ये बयान तब आया, जब डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करने की बात कही थी। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा था कि यूरोपीय संघ अपनी संप्रभु सीमाओं पर दुनिया के अन्य देशों को हमला नहीं करने देगा, चाहे कोई भी हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक