
रविन्द्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दो लोगों की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को एंबुलेंस की माध्यम से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां, उनका उपचार जारी है। घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई है।
READ MORE : अविमुक्तेश्वरानंद ने धर्म न्यायालय का किया गठन, कहा- धार्मिक मामलों के लिए अलग न्यायालय स्थापित हो, लाखों मुकदमे देश की न्यायालयों में लंबित
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग प्रयागराज में कुम्भ स्नान करके लखनऊ वापस जा रहे थे। इस दौरान भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास पर स्थित कान्हा होटल के पास उनकी कार सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। वह घटनास्थल में ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें