Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का सितम जारी है. आज मंगलवार (28 जनवरी) को 10 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि, दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में 29 जनवरी और 1 फरवरी को एक्टिव होगा. जिससे 1 फरवरी से फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. प्रदेश में पछुआ हवा चलेगी, जिससे लोगों को कनकनी महसूस होगी.
अगले 5 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. सुबह के समय तराई वाले जिलों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं. राजधानी पटना में भी आज सुबह कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा और धूप भी निकलेगी.
सबसे ठंडा जिला रहा रोहतास
बता दें कि राज्य में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा भी दूषित हो गई है. राज्य के 2 जिलों का AQI 300 के करीब पहुंच गया है. सोमवार को भागलपुर का AQI 299 और नालंदा का 295 दर्ज किया गया. सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. 26.7 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा. मौसम विभाग ने 10 जिलों का अधिकतम तापमान जारी किया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास सबसे ठंडा जिला रहा.
ये भी पढ़ें- 12वीं की परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने जारी किए सख्त निर्देश, इन परिक्षार्थियों परीक्षा भवन में नहीं मिलेगी एंट्री
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें