Rajasthan BJP: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। सोमवार को पार्टी ने 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने बताया कि सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इससे पहले, 25 जनवरी को 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न हुआ था। अब तक कुल 16 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं।

44 जिलों में चुने जाने हैं अध्यक्ष
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में राजस्थान को 44 जिलों में बांटा गया है, और इन्हीं जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति होती है। पार्टी का लक्ष्य 31 जनवरी तक शेष 28 जिलों में भी चुनाव प्रक्रिया पूरी करना है।
सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। वहीं, 25 जनवरी को भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, और अजमेर देहात में चुनाव पूरे हुए थे।
प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में देरी
भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष 15 जनवरी तक चुना जाना था, लेकिन जिलाध्यक्षों के चुनाव में देरी के कारण यह प्रक्रिया भी अटक गई। अब 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की योजना बनाई गई है।
पार्टी ने 31 जनवरी तक सभी जिलों में चुनाव पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव समय पर संपन्न हो सके। यह बदलाव आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल लव जिहाद केस: आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, फरहान, साद और साहिल के घर भेजा नोटिस
- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
- शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड : मेडिकल बिल स्वीकृत करने के नाम पर मांगा था 10 प्रतिशत कमीशन, शिक्षक की शिकायत पर डीईओ ने की कार्रवाई
- Delhi Morning News Brief: PM मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का वार, दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने केआदेश’ AAP, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
- यहां मजाक चल रहा है ? सलाइन बोतल लिए दर-दर भटकता रहा मरीज, नर्स-डॉक्टर नदारद, अस्पताल प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर