Rajasthan BJP: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। सोमवार को पार्टी ने 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने बताया कि सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इससे पहले, 25 जनवरी को 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न हुआ था। अब तक कुल 16 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं।

44 जिलों में चुने जाने हैं अध्यक्ष
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में राजस्थान को 44 जिलों में बांटा गया है, और इन्हीं जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति होती है। पार्टी का लक्ष्य 31 जनवरी तक शेष 28 जिलों में भी चुनाव प्रक्रिया पूरी करना है।
सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। वहीं, 25 जनवरी को भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, और अजमेर देहात में चुनाव पूरे हुए थे।
प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में देरी
भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष 15 जनवरी तक चुना जाना था, लेकिन जिलाध्यक्षों के चुनाव में देरी के कारण यह प्रक्रिया भी अटक गई। अब 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की योजना बनाई गई है।
पार्टी ने 31 जनवरी तक सभी जिलों में चुनाव पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव समय पर संपन्न हो सके। यह बदलाव आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के प्रमुख संवाददाता सत्या राजपूत को वीर महाराणा प्रताप शौर्य सम्मान, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया सम्मानित
- Bihar News : 20 सूत्री की पहली बैठक में सवालों की बौछार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर उठे मुद्दे
- मानस शुक्ला मामले में हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार का बताया अवैध क्रेशर, चपेट में आने से 12 साल के बच्चे को गंवाना पड़ा था हाथ
- शर्मनाक : राजधानी में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, रिश्तेदार आरोपी गिरफ्तार
- आफत का अलर्टः 7 दिन के लिए लखनऊ चिड़ियाघर बंद, जानिए आखिर क्या है इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह…