Rajasthan News: राजस्थान को केंद्र सरकार से बड़ी आर्थिक सहायता मिली है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न योजनाओं के तहत जारी फंड का ब्यौरा साझा किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य में वृद्धाश्रम, नशा मुक्ति केंद्र और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बड़ी धनराशि प्रदान की है।
केंद्र सरकार की सहायता राशि के मुख्य आंकड़े
- वृद्धाश्रमों के लिए फंड: राजस्थान में 102 वृद्धाश्रमों की स्थापना और वित्तपोषण के लिए केंद्र ने 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
- नशा मुक्ति केंद्र: 2021 से नवंबर 2024 के बीच 125 नशा मुक्ति केंद्रों को फाइनेंस करने के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: 2015 से जनवरी 2025 तक, राजस्थान में 2.20 करोड़ से अधिक लोगों को 1,68,000 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है।
संविधान और आरक्षण पर अठावले का बयान
रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को मजबूत कर रहे हैं और पुराने कानूनों में सुधार का अधिकार संसद और सरकार को है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “संविधान खतरे में है” जैसे बयान देकर राहुल गांधी राजनीतिक दुष्प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया, “जब कांग्रेस इतने साल सत्ता में थी, तब उन्होंने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और जाति आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया?” अठावले ने कहा कि केवल बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेने से काम नहीं चलेगा, काम करना भी जरूरी है।
रामदास अठावले ने सोमवार को राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें अठावले राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट करते नजर आए।
केंद्र सरकार की ओर से जारी फंड राज्य के विकास और सामाजिक कल्याण को मजबूत करने के लिए अहम है। इन योजनाओं से प्रदेश के वृद्ध, नशा पीड़ित और उद्यमशील लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अठावले ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़ें ये खबरें
- दो पक्षों में खूनी संघर्ष: अंधाधुंध चली गई गोलियां, 1 की मौत, 5 घायल, इस बात लेकर उपजा था विवाद
- MTNL Share Price: 16 हजार करोड़ की एसेट मोनेटाइजेशन को हरी झंडी, करीब 17% उछले शेयर, कंपनी पर 31,944 करोड़ का कर्ज
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, कलेक्टर बोले- भोपाल की तरह करेंगे जिले का डेवलपमेंट
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार