कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का कहर शुरू हो गया है। शहर में दो नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मलेरिया विभाग की टीम आसपास के इलाके के सर्वे में जुटी है। सीएमएचओ के निर्देश पर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पर मॉनिटरिंग की जा रही है।

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में तोड़फोड़: दरवाजे-खिड़कियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव, यात्रियों में मची चीख-पुकार, Video

दरअसल, सागरताल स्थित सरकारी आवास परिसर में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर बढ़ता जा रहा है। सरकारी मल्टी में रहने वाले दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मलेरिया विभाग की टीम ने इलाके में सर्वे शुरू कर दिया है और संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

पति है या दरिंदाः पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया, मौत, आरोपी गिरफ्तार

वहीं सीएमएचओ के निर्देश पर मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ जानकारी के अनुसार सागरताल स्थित सरकारी मल्टी में सबसे पहले 14 वर्षीय एक किशोरी जापानी इंसेफेलाइटिस पॉजिटिव पाई गई थी। अब इसी परिसर में दो और संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H