![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्या राजपूत. रायपुर. वेतन विसंगति और अन्य समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्राप्त पत्र के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने संचालक चिकित्सा शिक्षा को निरीक्षण करने का आदेश जारी किया है. जिससे संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान निकाले जाने की उम्मीद जताई गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
दरअसल, छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर हीरा सिंह ने वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया कि विद्यार्थी एमबीबीएस और एमएस करके एमसीएच के अध्यन्न के लिए डीकेएस हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. वेतन विसंगति के कारण वेतनमान एमबीबीएस करने के पश्चात एमएस कर रहे विद्यार्थियों के बराबर है. जो कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी कम है.
वहीं फेडरेशन द्वारा एक तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया गया, जिसमें बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में वेतन कम हैं.
1. छत्तीसगढ़
- एमसीएच प्रथम वर्षः 67500/
- एमसीएच द्वितीय वर्षका 71600
- तृतीय तृतीय वर्षः 74600/
2. पं. बी.डी. शर्मा पीजीआई रोहतक, हरियाणा
- प्रथम वर्षः 120777 –
- द्वितीय वर्षः 124345
- तृतीय वर्षः 128091
3. एससीबी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कटक
- एमसीएच प्रथम वर्षका 78260
- एमसीएच द्वितीय वर्षका 80784,
- एमसीएच तृतीय वर्षका 83308
4. बीटी मेडिकल कॉलेज गुजरात
- प्रथम वर्षः 100800,
- तृतीय वर्षः 105000
5. उत्तर प्रदेश
- प्रथम वर्षः 127260
परीक्षण के निर्देश
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-9.47.30-AM-1-707x1024.jpeg)